रांची: Pankaj Mishra Case (पंकज मिश्रा) के हिरासत में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के मामले में ED को इस बात के सबूत मिले हैं कि पंकज मिश्रा रिम्स के पेइंग वार्ड में रहने के दौरान लगातार मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए हाइप्रोफाइल लोगों के संपर्क में था।
वहीं, ED को अंदेशा है कि रिम्स के पेइंग वार्ड में भी High Profile People (हाइप्रोफाइल लोग) पंकज मिश्रा से चोरी-छिपे मिलने आते थे। साथ ही कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने बगैर इजाजत RIMS में पंकज मिश्रा से मुलाकात की है।
दोनों पुलिसकर्मियों के बारे में ED को पुख्ता जानकारी अब मिली
ED सूत्रों के मुताबिक, एक राजनेता के यहां तैनात पुलिसकर्मी अक्सर पंकज मिश्रा से मिलने जाया करता था।
वहीं 20 अक्तूबर को जिस दिन ED की टीम पंकज मिश्रा के वार्ड में पहुंची थी, उस दिन भी साहिबगंज जिला का एक जवान पेइंग वार्ड (Paying ward) में मौजूद था, लेकिन वह मौके से खुद को दूध वाला बताकर चकमा देकर निकल गया था। उन दोनों पुलिसकर्मियों के बारे में ED को पुख्ता जानकारी अब मिली है।