रांची: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में अवैध खनन के मामले आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं। विगत में अवैध खनन के आरोप में पंकज मिश्रा को जेल हुई थी।
जेल में उनकी तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें सीआइपी (CIP) में भर्ती कराया गया था। CIP के निदेशक Dr. वासुदेव दास ने बताया कि पंकज मिश्रा को जिस नशे के लत के कारण भर्ती कराया गया था, उसमें काफी हद तक सुधार देखने को मिला है, और CIP से जल्द छुट्टी भी मिल सकती है।
पंकज मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) जेल अधीक्षक को भेजने की तैयारी की जा रही है। जैसा की पंकज मिश्र को नशे की इंजेक्शन लेने की आदत थी परन्तु निदेशक ने बताया कि CIP आने के बाद उन्होंने एक बार भी नशा का इंजेक्शन नहीं लिया।
नशे की लत को छुड़ाने के लिए दी जा रही खास दवा
CIP के निदेशक Dr. वासुदेव दास के अनुसार हॉस्पिटल के नशा मुक्त विभाग में नशे के लत को छुड़ाने के लिए उन्हें एक खास किस्म की दवा भी दी जा रही है। जो दवा सिर्फ कुछ गिने चुने अस्पतालों में ही उपलब्ध है।
साथ ही निदेशक ने यह भी बताया कि यह दवा अभी उन्हें लगातार दी जाएगी। उनके सेहत में परस्पर सुधार के लिए उन्हें इस दवा का सेवन कुछ समय तक तो करना ही पड़ेगा। जैसे उनकी सेहत पर इसका असर होगा दवा के डोज को कम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंकज मिश्रा का खुद ये कहना है कि उन्हें इस बात की बिलकुल भीउम्मीद नहीं थी कि इस दवा का लत इतनी आसानी से छूट जायेगा। परन्तु, उन्हें अभी इस दवा का सेवन कुछ समय तक करना पड़ेगा।