पंकज मिश्रा ने ED के सहायक निदेशक देवव्रत झा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची ED के सहायक निदेशक देवव्रत झा (Devvrat Jha) के खिलाफ पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) ने शिकायत दर्ज कराई है।

यह लिखित शिकायत ED की विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा (Prabhat Kumar Sharma) की अदालत में दर्ज कराई गई है। कोर्ट को दिए गए आवेदन में ED के सहायक निदेशक के खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है।

पंकज मिश्रा की शिकायत को अदालत ने स्वीकार कर लिया है

आवेदन में कहा गया है कि ED ने जिस मामले को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में केस किया है, वह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा को खत्म कर दिया था लेकिन ED ने तथ्य छुपाकर पीसी दाखिल की है। पंकज मिश्रा की शिकायत को अदालत ने स्वीकार कर लिया है।

इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को निर्दोष पाया गया था और न्यायालय ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था लेकिन ED के सहायक निदेशक ने ED कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है। पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं हैं। इसी कारण से पंकज मिश्रा ने केस दर्ज कराया है।

Share This Article