पंकज मिश्रा को RIMS से CIP में किया गया शिफ्ट

Digital News
1 Min Read

रांची: अवैध खनन (Illegal mining) और मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) मामले के आरोपित इलाजरत पंकज मिश्रा को RIMS से अब केंद्रीय मनचिकित्सा संस्थान (CIP) ले जाया गया है।

सोमवार को पुलिस की निगरानी में उन्हें रिम्स से SIP शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब उनका इलाज SIP में होगा।

उल्लेखनीय है कि रिम्स में अलग-अलग विभागों के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। इसी बीच रिम्स में इलाज के दौरान ही साइकियाट्रिस्ट (Psychiatrist) ने उनकी काउंसेलिंग भी की थी।

डॉक्टरों ने CIP रेफर किया

इसके बाद उनका इलाज भी शुरू किया गया था। कुछ दिनों के बाद ही रिम्स से उन्हें इलाज के लिए CIP ले जाने की सलाह देते हुए डॉक्टरों ने CIP रेफर (Refer) कर दिया था।

इसके बाद भी वे RIMS में ही जमे हुए थे। लेकिन सोमवार को उन्हें CIP ले जाने के बाद अब उनका इलाज वहां शुरू किया जाएगा। बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि उन्हें SIP में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं दूसरी ओर रिम्स के पीआरओ राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था।

Share This Article