झारखंड हाई कोर्ट में पंकज मिश्रा की जमानत पर अब 18 अक्टूबर को होगी सुनवाई

News Update
1 Min Read

 Jharkhand High Court Pankaj Mishra’s bail: साहिबगंज जिले में अवैध खनन के जरिए अकूत संपति अर्जित करने के आरोपित Pankaj Mishra ने झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) का रूख किया है।

पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने ट्रायल कोर्ट से यह जानकारी मांगी है कि ट्रायल की क्या स्थिति है। अब इस मामले पर हाई कोर्ट 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।

कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ कैश जब्त किया

रांची PMLA की विशेष कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद Pankaj Mishra ने हाई कोर्ट (High Court) में गुहार लगाई है। ED ने जुलाई 2022 में पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।

जांच के दौरान ED पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ भी जब्त कर चुकी है। इसके अलावा ED ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी। इस दौरान एजेंसी ने कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ कैश जब्त किया था।

Share This Article