Palamu Big Success Against Animal Smugglers : पलामू जिले के पांकी थाना पुलिस को पशु तस्करों (Animal Smugglers) के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांकी थाना पुलिस ने गुरुवार को 55 मवेशियों को जब्त करते हुए आधा दर्जन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पांकी थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन (Rishma Ramesh) को सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना क्षेत्र होते हुए गौ तस्करों के द्वारा पैदल काफी संख्या में गोवंशीय पशु को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। पांकी थाना (Panki Police station) क्षेत्र के आसेहार से गुजरने वाला है।
जिसके बाद उक्त सूचना के आलोक में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसेहार महुगांई रामबाण आहार के पास से गौ तस्करों को दबोचा।
साथ ही 55 गोवंशीय बैल एवं भैंसा को जब्त किया गया। और 6 गौ तस्करों को गिरफ्तार (Arrest) किया। साथ ही 10 गौ तस्करों पर पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार सभी अभियुक्त Lesliganj Police station क्षेत्र के रहने वाले हैं। धावाडीह गांव के अली मोहम्मद एवं रहमान मियां, कसमार गांव निवासी सफीक मियां एवं करमा गांव निवासी करीम अंसारी, रमूज मियां, नजीर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं तरहसी के गुरहा गांव निवासी पप्पू खान, लेस्लीगंज के धावाडीह निवासी अजीम अंसारी, एवं तरहंसी निवासी हबीबुल्लाह मियां व अरमान मियां का नाम अन्य नामजद अभियुक्त में शामिल है।