महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Flirting With a Woman Accused Arrested : पांकी पुलिस ने महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी सूरज को आसेहार गांव से सोमवार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।

महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में पांकी (Panki) थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी।

पांकी थाना कांड संख्या -49/24 धारा -354/354(A)/354(D)/509/506 भादवि का प्राथमिक (Primary) अभियुक्त है। दर्द मामले पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article