पाकुड़: डीसी वरुण रंजन ने शुक्रवार को जिले में 11 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से छह सदर प्रखंड के, दो महेशपुर तथा दो पाकुड़िया तथा एक अमड़ापाड़ा प्रखंड का है।
इनके साथ ही जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 15 हो गई है। सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना के संभावित प्रसार के मद्देनजर बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन कर जिला प्रशासन को सहयोग करें।