ABVP ने मुरमु विवि के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Central Desk
1 Min Read

पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन गुरुवार को केकेएम कालेज के प्राचार्य के माध्यम से सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा।

ज्ञापन में बीए सेमेस्टर वन में सीटों की बढ़ोत्तरी करने, कालेज में पीजी, लाॅ तथा पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू करवाने के अलावा वोकेशनल कोर्सेस में नामांकन करवाने की व्यवस्था करने की मांग की गई है।

मौके पर परिषद के नगर मंत्री बमभोला उपाध्याय ने बताया कि कालेज को बीए सेमेस्टर वन के इतिहास एवं हिंदी विषय में महज तीन सौ सीटें आवंटित की गई हैं, जबकि इन विषयों के लिए एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

इसलिए हमारी मांग है कि ऑनर्स के सभी विषयों में सीटों में बढ़ायी जाएं।

मौके पर प्राचार्य डाॅक्टर शिव प्रसाद लोहरा ने परिषद के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में वे हर संभव कोशिश करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर परिषद के दुलाल दास, सुदाम, नकुल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article