पाकुड़: भीषण सड़क दुर्घटना में बुधवार को साहिबगंज के सात मृतकों के परिजन से गुरुवार को पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम,
बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम तथा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मुलाकात की और उन्हें एक – एक लाख का चेक दिया। साथ ही परिवार वालों को सांत्वना दी।
वहीं देवघर के दो मृतकों के परिजन को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने सहायता राशि का चेक सौंपा।
मौके पर पाकुड़ जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक परिवार के परिजनों को स्वयं जाकर एक- एक लाख की सहायता अनुदान राशि दी।
तो दुमका में तीन मृतकों के परिजन को दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला ने पाकुड़ जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एक- एक लाख की सहायता अनुदान राशि का चेक सौंपा। उल्लेखनीय है कि
पाकुड़ जिले के दो मृतकों के घर पहुंच कर परिजन को डीसी वरुण रंजन ने बुधवार की देर शाम को ही एक- एक लाख रुपए सहायता अनुदान राशि का चेक सौंप दिया था।
इसके अलावा लिटीपाड़ा के एक मृतक के परिजन को बीडीओ संजय कुमार ने तथा अमड़ापाड़ा के एक मृतक के परिजन को बीडीओ देवेश कुमार द्विवेदी ने एक – एक लाख रुपये का चेक सौंपा था। डीसी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एक मृतका का भी चेक बनकर तैयार है।
शुक्रवार तक उनके परिजन को भी सहायता राशि का चेक सौंप दिया जाएगा। संबंधित सभी स्थानों पर बतौर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सिविल एसडीओ पंकज कुमार साव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम तथा जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी मौजूद थे।