पाकुड़ में ऑटो पलटा, चार घायल

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: लिटीपाड़ा थाना क्षेत्र के लब्दाघाटी गांव में बुधवार को यात्रियों से भरा ऑटो रिक्शा पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गोड्डा के मोहनपुर से आडानी पावर प्लांट टावर में काम करने वाले मालदा जिले के चांचल के मजदूर ऑटो रिक्शा के जरिए पाकुड़ होकर अपने घर जा रहे थे।

मोहनपुर से लिट्टीपाड़ा की ओर आने के दौरान लब्दाघाटी के समीप तीखा मोड़ व अधिक ढलान होने के चलते चालक गाड़ी संतुलन खो बैठा और ऑटो तीन बार पलट गया।

इसमें तारिकुल अनवर (27), आलमगीर अली (24), मुस्तफिजुर चांचल के, जबकि लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़पोखर गांव निवासी जाफर अंसारी (50) जख्मी हो गए। घटना में अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं।

ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलते ही लिटीपाड़ा थाना के एसआई मिथुन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां मौजूद डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Share This Article