पाकुड़: भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दूबे ने मंगलवार को शहर में मेडिकल दुकानों द्वारा रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध कराने से को लेकर डीसी वरूण रंजन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के मुताबिक जिला मुख्यालय में खुदरा दवा की दर्जनों दुकानें हैं लेकिन लोगों को देर रात में दवा की जरूरत पड़ने पर एक भी दुकान खुली नहीं रहती है।
फलस्वरूप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जरूरत पड़ने पर लोगों को रात में भी दवा उपलब्ध हो सके इसके लिए यह सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध हो।
इसके मद्देनजर उन्होंने डीसी से मांग की है कि दवा दुकानदार संघ को निर्देश दें कि वे पारी निर्धारित कर कम से कम एक दुकान रात में भी खोलें ताकि इमरजेंसी पड़ने पर देर रात भी दवा उपलब्ध हो सके।