पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के सुन्दरापहाड़ी मौजा में किए जा रहे अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा की गई छापामारी छापामारी के सिलसिले में पांच पत्थर माफियाओं के खिलाफ शनिवार को नामजद मामला दर्ज कराया गया है।
मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस बावत जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के सुन्दरापहाड़ी मौजा में अवैध तरीके से गोचर जमीन पर पत्थर उत्खनन किया जा रहा है।
इसके मद्देनजर सिविल एसडीओ पंकज कुमार साव के नेतृत्व में टीम गठित कर गत शुक्रवार को औचक छापामारी की गई थी। हालाँकि ऑफिसरों के काफिले को देखते ही अवैध पत्थर खदान में कार्यरत मजदूर व अन्य कर्मी मौके से भाग निकले।
लेकिन टीम ने मौके से सात ट्रैक्टर, एक कंप्रेशर मशीन, एक पोकलेन, छह ड्रील मशीन, 20 ड्रीलिंग राॅड के साथ ही 300 पीस डेटोनेटर तथा 350 पीस जिलेटीन बरामद किया था।
इस बावत सिविल एसडीओ श्री साव ने रविवार को बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली थी कि अवैध पत्थर उत्खनन व खदान का संचालन महबूल शेख,यार मोहम्मद, हासीबुल रहमान, समाद शेख तथा अब्दुल शेख मिलकर करते हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त अवैध पत्थर खदान नगरनवी से नसीपुर तक पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे संचालित की जा रही थी। इतना ही नहीं उक्त सड़क से हो अक्सर पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है।