पाकुड़: पाड़ेरकोला सड़क हादसे में घायलों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है।
साथ ही उनमें से अधिकांश को खून की जरूरत के मद्देनजर सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान ने जिले के लोगों व विभिन्न सामाजिक संगठनों से रक्त दान करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि घायलों में से अधिकांश को खून की जरूरत है। इसलिए रक्त दाता ब्लड बैंक में जाकर रक्त दान करें, ताकि घायलों की जान बचायी जा सके।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह पाकुड़ से दुमका जा रही बस लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला गांव के पास गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना में सात की मौत और 24 से ज्यादा के घायल हाेने के अनुमान है।