पाकुड़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला। मरांडी संथाल परगना प्रवास के क्रम में शुक्रवार को पाकुड़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोक लुभावन घोषणाओं पर अब कोई भरोसा नहीं करता। जनता उन्हें पिछले चार वर्षों में पूरी तरह समझ चुकी है।
मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने केवल चुनाव में ही झूठा वादा नहीं किया, बल्कि अपने शपथ के बाद पहले बजट सत्र में दिए गए भाषण से उन्होंने राज्य की जनता और बेरोजगार युवाओं को दिग्भ्रमित किया, धोखा दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में युवाओं को नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जो रिकॉर्ड में दर्ज है लेकिन आज तक एक बेरोजगार को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला।
साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन को नौकरी देने की बात कर रहे वह सब पिछली रघुवर सरकार की देन है। हेमंत सरकार ने तो एक भी वेकेंसी नहीं निकाली।
उन्होंने कहा कि जो नौकरी दी जा रही उसके खिलाफ बेरोजगार युवाओं को सुप्रीम कोर्ट तक का चक्कर लगाने के लिए हेमंत सरकार ने बाध्य कर दिया।
मुख्यमंत्री आनन-फानन में घोषणाएं कर रहे। उन्हें पता है कि उनके खिलाफ ED की कार्रवाई चल रही। पांच-पांच समन उन्हें मिल चुका है और अब कभी भी होटवार जेल जाने की नौबत आ सकती है।
14 लोकसभा सीट NDA की होने की बात कही
मरांडी ने कहा कि कोई भी देश अवैध घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करता। हेमंत सरकार तुष्टिकरण,वोट बैंक की राजनीति करती है। इसलिए ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही।
उन्होंने कहा कि संथाल परगना में पाकुड़, साहेबगंज जिला सहित पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी (Demography) बदल गई है। इसलिए NRC आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गलत आधार कार्ड कैसे बन रहे,घुसपैठियों का राशन कार्ड कैसे बन रहे।
उन्होंने कहा किसके इशारे पर कौन जनप्रतिनिधि कार्ड बनवाने की अनुशंसा कर रहा, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही इसकी विस्तृत जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिसने भी घुसपैठियों (Intruders) को बसाने में मदद की है वे भी बराबर के दोषी हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में राजमहल और चाईबासा सहित सभी 14 लोकसभा सीट NDA की होने की बात कही।