पाकुड़ में साइबर अपराधी ने की 82 हजार की ठगी

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के नुड़ाई गांव के एक युवक के खाते से मोबाइल के जरिए धोखाधड़ी कर 82,500 रुपए की निकासी करने का मामला मंगलवार को सामने आया है।

इस सिलसिले में पीड़ित जीवन चक्रवर्ती ने महेशपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

दर्ज मामले के मुताबिक दो जनवरी की सुबह साढ़े दस बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया और उसे एक टेक्स्ट मैसेज भेजा गया और उसे सेंड करने को कहा गया।

उस व्यक्ति के कहे मुताबिक जीवन ने मैसेज सेंड कर दिया। 10 मिनट के बाद ही उसके एसबीआई अकाउंट से 82 हजार 500 रुपए की निकासी कर ली गई।

उसने तीन जनवरी को एसबीआई के शाखा प्रबंधक को सूचना दी तथा अपना अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट निकलवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाखा प्रबंधक ने बताया कि निकासी का पैसा धानी क्रेडिट कार्ड कंपनी से किया गया है। वादी पूर्व से ही धानी क्रेडिट कार्ड कंपनी का उपभोक्ता है।

जीवन ने उक्त कंपनी को कई बार कॉल किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है। कंपनी का मोबाइल नंबर 8515925742 है। जीवन चक्रवर्ती ने उपरोक्त घटना की जांच कर उचित कारवाई करने की मांग की है।

उसकी लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में सोमवार की शाम में मोबाइल 8515925742 के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए की निकासी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article