पाकुड़: सिद्धो-कान्हू पार्क में जारी सौंदर्यीकरण कार्य का डीसी वरुण रंजन ने बुधवार को निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पार्क में बनाए जा रहे वाटरफॉल के कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों का भी जायजा लिया।
मौके पर आइटीडीए निदेशक सह प्रभारी डीडीसी मोहम्मद शाहिद अख्तर, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस यादव आदि मौजूद थे।
डीसी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से अब तक किए गए कार्यों के साथ ही बाकी कार्यों की जानकारी ली।
अब तक कितने कार्य किए गए और कितना कार्य किया जाना है इसकी जानकारी ली। साथ ही सौंदर्यीकरण के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इस ऐतिहासिक पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
फलस्वरूप इसे हरसंभव आकर्षक बनाने के साथ ही यहां आने वालों की हरेक सुविधाओं का भी खयाल रखा जा रहा है।
साथ ही साथ छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन की भी बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है। पार्क में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जा रहा है ताकि इसका लाभ लोगों को मिले।
साथ ही यहां पर हुए संथाल विद्रोह के मद्देनजर एक मेमोरियल एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जा रहा है।