पारा शिक्षकों के लिए तैयार नियमावली को लेकर की गई मांग, सरकार को दिया धन्यवाद

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: राज्य सरकार आगामी कैबिनेट बैठक में पारा शिक्षकों के लिए तैयार नियमावली को पारित कर अविलंब अधिसूचना जारी करे।

ये बातें झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एजाजुल हक ने रविवार को कहीं।

उन्होंने संघ की पहली स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं।

वहीं संघ के जिला सचिव मानिक मंडल ने कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक राज्य के पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और अनुकम्पा जैसी मांगें पूरी करने के साथ ही राज्य के पारा शिक्षकों के लिए अब सहायक अध्यापक का नाम से पुकारे जाने की भी घोषणा की है।

जबकि संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव ब्रजमोहन ठाकुर ने पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित सरकार को धन्यवाद दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि हेमंत सरकार राज्य के पारा शिक्षकों को वेतनमान देने का किया गया वादा भी पूरे करेगी।

Share This Article