पाकुड़: सोनाजोड़ी स्थित पाकुड़ सदर अस्पताल में डायलसिस की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी।
ये बातें बुधवार को डीसी वरुण रंजन ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि डायलसिस के लिए राज्य से एजेंसी का चयन किया जा चुका है और तीन माह के अंदर सदर अस्पताल में डायलसिस की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
डीसी के मुताबिक डायलिसिस की सुविधा हो जाने से जिला ही नहीं इस इलाके के किडनी से सम्बंधित मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जगह भी निर्धारित कर लिया गया है।
इसमें कुछ बेसिक मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। वार्डों में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅक्टर अमित कुमार, डीपीआरओ डॉ. चंदन डीडीएम दीपक कुमार आदि मौजूद थे।