पाकुड़: डीसी वरुण रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला में की गई तैयारियों की जानकारी रविवार को दी।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड, नॉर्मल बेड व अनिवार्य दवाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही अस्पतालों में उपलब्ध सभी संसाधनों को इंस्टॉल कर तैयार मोड में रखने का निर्देश दिया गया है।
डीसी ने जिले में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पेडियाट्रिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पांच, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर 518, पल्स ऑक्सीमीटर 404, मल्टीपारा मॉनिटर 12, टेबल टॉप पल्स ऑक्सीमीटर 10, वेंटिलेटर 48, बीपी मशीन 19,सिलेंडर ए टाईप 59, सिलेंडर बी टाईप 232, सिलेंडर डी टाईप 268 तैयार हैं।
साथ ही जिले में कुल 605 बेड्स हैं। इनमें ऑक्सीजन सपोर्टेड पाईप लाईन बेड सदर अस्पताल में 82, मेसो ट्राइबल हॉस्पिटल रिंची में 64, बाय पैप 11, आईसीयू बेड 52 आदि संसाधनों की उपलब्धता है।
साथ ही सदर अस्पताल में चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड एक्टिव है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि व्यवस्थित तरीके से कार्यों को संचालित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला एवं प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगम बनाने को लेकर सारी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है।