पाकुड़: अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ शनिवार को जिला टास्क फोर्स की टीम ने रदीपुर ओपी क्षेत्र के सुंदर पहाड़ी पत्थर खदान में छापामारी अभियान चलाया।
इसका नेतृत्व सिविल एसडीओ पंकज कुमार साव ने की। इस दौरान टीम ने हुलियापाथर गांव में पश्चिम बंगाल के वीरू शेख, चांदपुर गांव में बंगाल के शांतनु साह तथा बाघमोरा गांव में बंगाल के ही सुरेश राय अवैध तरीके पत्थर उत्खनन करते पाए गए।
अधिकारियों के आने की भनक लगते ही खनन कार्य से जुड़े लोग मौके से भाग निकले।
इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि तीनों के खिलाफ बगैर लीज के अवैध पत्थर खनन करने के आरोप में रदीपुर ओपी में लिखित शिकायत दी गई है।
साथ ही बिना कागजात के अवैध रूप से बोल्डर ले जा रहे एक हाइवा को जब्त किया गया है, जिसे जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है।
उधर जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप साह एवं खान निरीक्षक पिटू कुमार ने शनिवार शाम महेशपुर- मुरारोई मुख्य सड़क से अवैध रूप से बालू ले जा रहे चार ट्रैक्टर को पकड़ा।
चारों ट्रैक्टरों को महेशपुर थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से बालू ले जाने वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान चार बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। संबंधित ट्रैक्टर के आवश्यक कागजातों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।