पाकुड़ में इस महीने 600 सौ से ज्यादा लोगों की काटी गई बिजली

News Aroma Media

पाकुड़: विद्युत प्रमंडल (वितरण) ने अभियान चला कर माह दिसंबर में अब तक छह सौ से ज्यादा लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों की बिजली काट चुका है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर ने कहा कि अभियान का उद्देश्य बिजली चोरी पर अंकुश तथा राजस्व बढ़ोतरी के साथ बकाया की शत प्रतिशत वसूली करना है। उन्होंने बताया कि हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिले में बिजली खपत के अनुरूप राजस्व की वसूली नहीं हो रही है। जिले को 8.56 करोड़ रूपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है।

इसमें से अब तक तकरीबन साढ़े पांच करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी लगातार दबाव बनाए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोग टोका लगाकर बिजली की चोरी करते हैं, जिसे रोकने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपए से ज्यादा के बकाएदारों की बिजली काटी जा रही है। हम राजस्व वृद्धि के मद्देनजर गांव व पंचायत स्तर पर कैंप भी लगा रहे हैं।