पाकुड़: जिला टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है।
डीटीएफ के संयोजक सह सिविल एसडीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान सदर प्रखंड के सुन्दरापहाड़ी मौजा में संचालित अवैध पत्थर खदान से विस्फोटकों सहित सात ट्रैक्टर, छह ड्रील मशीन, एक पोकलेन जब्त किया गया है।
सिविल एसडीओ को सूचना मिली थी कि सुन्दरापहाड़ी मौजा में पत्थरों का अवैध उत्खनन कर सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है।
इसके मद्देनजर उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साहा,मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, खान निरीक्षक पिंटू कुमार तथा मालपहाड़ी थाना प्रभारी सुकरू उरांव के साथ छापामारी की।
अधिकारियों की गाड़ी जैसे ही अवैध पत्थर खदान में पहुंची वहां काम कर रहे मजदूर एवं वाहन चालक भाग हुए। छापामारी मौके पर अधिकारियों ने वाहनों सहित विस्फोटकों को जब्त कर लिया।
सिविल एसडीओ कुमार ने बताया कि अवैध पत्थर उत्खनन मामले में यार मोहम्मद, हासीबुल शेख एवं एक अन्य का नाम सामने आया है। इनके खिलाफ मालपहाड़ी ओपी में मामला दर्ज कराया जाएगा।