पाकुड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर सुनील कुमार सिंह सहित चार अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ट्रूनेट मशीन के जरिए की गई जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही विभाग ने उन्हें संबंधित दवाइयां देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया है।
इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। सभी डाॅक्टरों व कर्मियों की जांच करायी जा रही है।
कर्मियों सहित अपनी पॉजिटिव होने की बात की चिकित्सा पदाधिकारी ने खुद ही पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मी व आम जनता को डरने की जरूरत नहीं है। विभाग पूरी तरह मुस्तैदी से लोगों की जांच कर रहा है और कोरोना से लड़ने में सक्षम है।
बशर्ते लोग सरकार के द्वारा कोविड के मद्देनजर जारी गाईड लाइन का सख्ती से अनुपालन करें। उन्होंने मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करने तथा शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील की है।