पाकुड़: हमारी सरकार आदिवासी व मूलवासियों की गलत तरीके से हड़पी गई जमीन रैयतों को वापस कराएगी। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
ये बातें महेशपुर के झामुमो विधायक सह झारखंड प्रदेश बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने बुधवार को कही।
वे जिला मुख्यालय में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
मौके पर लिटीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी सहित सभी केंद्रीय समिति सदस्यों के अलावा जिला व प्रखंडों के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने कहा कि जमीन वापसी के मामलों के जांच के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। साथ ही मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर संबंधित प्रमंडल के कमिश्नर व डीसी को इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक सैकड़ों मामले समिति के पास आ चुकी हैं, जिनकी जांच में अभी वक्त लगेगा। उसके बाद ही कार्रवाई होगी।
उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह समारोह कोई जनसभा नहीं है। मूलतः यह पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सम्मिलित बैठक है, जिसमें हम अब तक पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा व उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा करते हैं।
साथ ही हम सभी पार्टी की नीतियों, सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि भले ही हमारी सरकार गठबंधन की है लेकिन आंदोलन व चुनाव के वक्त लोगों से किए गए वायदों को पूरा करने का काम किया जा रहा है।