पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा मांझी टोला में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने 10 व 11 वर्षीय दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर एक-एक आंखें निकाल ली।
इससे पूरे इलाके में मातम का माहौल है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की है।
पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को खलिहान से बरामद किया है। रौंगटे खड़ी करने वाली यह वारदात बीती रात हुई है।
क्या कहते हैं परिजन
मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके रिश्तेदार बीती शाम लगभग 6 बजे दोनों बच्चों को लेकर अपने घर गए थे और वो रात में लौटकर घर नहीं आए।
परिजनों ने बताया आज सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित खलिहान में लोगों की नजर दोनों शवों पर पड़ी और तो परिजनों को सूचना मिली। बच्चों के पिता प्रेम मरांडी का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
डाॅग स्क्वाॅयड की टीम बुलाई गई
इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार दल-बल एवं अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
दो बच्चों की निर्मम हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दो बच्चों की निर्मम हत्या की गई है और दोनों बच्चों की एक एक आंख भी निकाल ली गई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन अपने रिश्तेदार पर संदेह जता रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है।