झारखंड में यहां हेडमास्टर ने अपने ही स्कूल के लिपिक के खिलाफ गबन का मामला कराया दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: प्लस टू हाई स्कूल महेशपुर के हेडमास्टर कांति शर्मा ने अपने ही स्कूल के लिपिक गौतम कुमार आनंद के खिलाफ 5.30 लाख रुपए गबन करने का मामला दर्ज कराया है।

मामला स्कूल में नामांकन, पंजियन तथा परीक्षा शुल्क की राशि के गबन से संबंधित है। दर्ज मामले के मुताबिक लिपिक गौतम कुमार आनंद सदर प्रखंड के चकबलरामपुर का निवासी है।

उसने विद्यार्थियों के पंजीयन, नामांकन व परीक्षा शुल्क की पांच लाख 30 हजार 604 रूपए जमा कराने के बजाय पूरी राशि गबन कर ली है।

दर्ज शिकायत के मुताबिक झारखंड अधिविध परीक्षा परिषद दुमका के खाते में पंजीयन व परीक्षा शुल्क की राशि जमा करानी थी।

साथ ही शिकायत कर्ता हेडमास्टर ने यह भी लिखा है कि शुल्क जमा करने की तय समय सीमा खत्म होता देख अपने नजदीकी लोगों से 1.43 लाख रुपए दुमका जैक कार्यालय में जमा कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने लिखा है कि लिपिक को बार बार कहने के बावजूद वह पैसे जमा कराने के बजाय स्कूल से भाग गया। उसका मोबाइल फोन भी नाॅट रिचेबल बता रहा है।

उधर महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article