पाकुड़: गत 25 दिसंबर की रात लिटीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांड़ू के पास गोड्डा के बाराहाट से मवेशियों को खरीद कर पाकुड़ आ रहे व्यापारियों से अपराधियों ने हथियार के बल पर 32 मवेशियों की छिनैती कर ली थी।
पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो उसने जांच शुरू कर दी है।
देरी की वजह किसी के भी द्वारा इस सिलसिले में पुलिस में लिखित शिकायत का दर्ज न कराया जाना बताया जा रहा है लेकिन दो दिनों पूर्व पीड़ित व्यापारियों में से कुछ ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस पीड़ित व्यापारियों की चुप्पी की भी जांच कर रही है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। साथ ही वह इस घटना को व्यापारियों की मवेशी खरीद बिक्री के सिलसिले में उत्पन्न होने वाले आपसी रंजिश से भी जोड़ कर देख रही है।