पाकुड़: डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने एवं संक्रमण की तीसरी वेब से बचाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान, सदर अस्पताल के डीएस डाॅक्टर अमित कुमार के अलावा सभी एमओआइसी,डीपीएम व डीपीसी मौजूद थे।
मौके पर डीसी ने कोविड वैक्सिनेशन, टेस्टिंग, तीसरे वेब की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने शतप्रतिशत वैक्सिनेशन कराने एवं कोविड संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए किए जाने वाले तैयारियों, टेस्टिंग, आदि बिंदुओं की भी समीक्षा की।
साथ ही उन्होंने सैंपल टेस्टिंग एवं किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर अमित कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया।
उन्होंने सैंपल टेस्टिंग का लक्ष्य तय समय हासिल करने का निर्देश दिया। साथ कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए डाॅक्टर संजय कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया।
होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए दवा, किट उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर समरुल एवं डॉक्टर शहंशाह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया।
साथ ही होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने और जरूरत के मुताबिक दवा आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग योजनाबद्ध तरीके से टीम वर्क के तहत काम करें।
स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर या मेगा ड्राइव की तर्ज पर वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढ़ाएं।
इसके अलावा उन्होंने जिले में दूसरे डोज लेने वालो में दिखने वाले लंबे अंतराल के मद्देनजर दूसरे डोज पर विशेष फोकस कर बचे हुए दूसरे डोज वाले को एक सप्ताह के अंदर वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करने को कहा।