पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर कदवा गांव के पास शनिवार को हाइवा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोग जिंदा जल गये। इनमें एक मृतक की ही शिनाख्त हो पायी है।
जानकारी के अनुसार हाइवा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर से दोनों गाड़ियों में आग लग गयी। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर और खलासी केबिन में ही फंसकर जल गये।
एक वाहन पर सीमेंट लदा था। दूसरे पर पत्थर लोड था।
मरनेवालों में सीमेंट लदे वाहन के दो लोग और पत्थर लदे वाहन का खलासी शामिल हैं। मरनेवाले लोगों में से एक की शिनाख्त गोड्डा निवासी लखिंद्र तुरी के रूप में की गयी है।
बताया जा रहा है कि सिमलोंग ओपी अंतर्गत गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग स्थित कदवा गांव के पास सीमेंट लदा हुआ ट्रक और पत्थर लदे हाइवा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी। सीमेंट लदे ट्रक के चालक और खलासी की मौत हुई। हाइवा के खलासी लखिंद्र तुरी की जलकर मौत हो गयी।
लिट्टीपाड़ा और सिमलोंग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। वाहनों से तीनों अधजले शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अभिषेक राय ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने आग को घंटों मेहनत के बाद बुझाया।