पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा रांगाटोला के पास मंगलवार को कोयला लोड डंपर चपेट में आने से आईआरबी के जवान सत्येंद्र बैगा की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र बैगा अपनी बाइक जएच10 4एस/ 9583 से अमड़ापाड़ा बाजार से आईआरबी कैंप आलूबेड़ा जा रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से कोयला लोड कर आ रहे डंपर नंबर डब्ल्यूबी 76ए/ 3446 की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ है। पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।