पाकुड़ : मनरेगा के तहत संविदा आधारित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए डीसी और डीडीसी कार्यालय के नाम पर फोन करके अभ्यर्थियों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है।
डीडीसी अनमोल कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर नगर थाना में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि डीडीसी कार्यालय में मनरेगा के तहत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, तकनीकी, लेखा, कंप्यूटर सहायक तथा रोजगार सेवक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
इसका नाजायज फायदा उठाते हुए साइबर अपराधियों द्वारा खुद को कार्यालय सहायक अंकित कुमार, संजय बाबूराम मुंडे, राजू विश्वास तथा रामबाबू मुंडे बताकर अभ्यर्थियों को अलग-अलग नंबरों से फोन कर पदों के मुताबिक पांच से बीस हजार रुपये तक की मांग की जा रही है।
इसके लिए फोन करनेवालों द्वारा बैंक का नाम, अकाउंट नंबर आदि की जानकारी मेसेज कर गूगल पे, फोन पे के जरिये पैसे मांगे जा रहे हैं।
उधर, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। डीडीसी ने कहा, “उक्त नाम का कोई स्टाफ हमारे यहां कार्यरत नहीं है।
हमारे कार्यालय द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को फोन कर पैसों की मांग नहीं की गयी है। संभवतः यह साइबर अपराधियों की करतूत है। अभ्यर्थियों को इससे बचना चाहिए।
फिलहाल हमने इस सिलसिले में नगर थाना में मामला दर्ज करा दिया है।”
वहीं, एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा, “डीडीसी द्वारा मामले की जानकारी मुझे दी गयी। इसके मद्देनजर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है। अपराधी शीघ्र गिरफ्त में होंगे।”