झारखंड : सिद्धपुर गरम पानी मेला पर रोक

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: पाकुड़िया प्रखंड स्थित सिद्धपुर गर्मकुंड परिसर में मकर संक्रांति अवसर पर लगने वाला गर्म पानी मेला इस बार कोविड 19 के चलते नहीं लगाया जाएगा लेकिन श्रद्धालु यहां कोविड नियमों का पालन करते हुए पूजा पाठ आदि कर सकेंगे।

इसके मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन व मेला आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं।

आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं द्वारा गर्मकुंड में डाले जाने वाले फल फूल व प्रसाद डालने पर रोक लगा दी गई है ताकि कुंड का जल प्रदूषित न हो सके। समिति ने कुंड के ऊपर जाल लगा दिया है।

साथ ही कुंड परिसर में सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य तथा बजरंगबली की प्रतिमा का निर्माण लगभग पूरा किया जा चुका है।

इन नवनिर्मित प्रस्तर प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा साफाहोड़ धर्मगुरु मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर करेंगे। साथ ही गर्मकुंड के आसपास न तो मिठाई की दुकानें लगेंगी न ही पूजन सामग्री व फलफूल प्रसाद की दुकानें।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रद्धालुओं को इस बार पूजा अर्चना की सामग्रियां अपने साथ ही लानी होंगी। कुंड के आसपास किसी भी तरह की दुकानें ना लगे इसके लिए पुलिस भी तैनात है।

आस्था के इस कुंड पर संथाल साफाहोड़ श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। बुधवार को दुमका जिला के पहाड़पुर के अलावा अन्य स्थानों से साफाहोड़ श्रद्धालुओं का जत्था सिद्पुर गर्मकुंड पहुंचा और कुंड में आस्था की डुबकी लगाकर पारंपरिक त्रिशूल, पताका आदि गाड़कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालु विधिवत अपना धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर वापस चले गए।

Share This Article