पाकुड़ : एसपी एचपी जनार्दनन ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के शिव शीतला मंदिर टीओपी का निरीक्षण किया।
इस दौरान वहां तैनात जवानों की पुरानी वर्दी और गंदी टोपी देखकर वह भड़क गये। मौके पर उन्होंने टीओपी प्रभारी को जमकर डांट पिलायी।
उन्होंने कहा कि जब सरकार आपको वर्दी के लिए पैसे देती है, तो उस राशि से वर्दी खरीदें। पुलिस को हमेशा चुस्त-दुरुस्त और अपडेट रहना है, ताकि आम लोगों का पुलिस पर भरोसा कायम रहे।
इसमें कोई कोताही न बरतें, वरना कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने जवानों से कहा कि सरकार आपको वर्दी के लिए सालाना चार हजार रुपये देती है, तो इसकी खरीदारी क्यों नहीं करते।
उन्होंने यह भी पूछा कि उन्हें वर्दी के लिए पिछली राशि कब मिली थी। उन्होंने कहा कि हर साल नहीं, तो कम से कम दो सालों में एक बार तो वर्दी खरीदनी चाहिए।
एसपी ने एक हवलदार की पुरानी और गंदी टोपी देख गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि सभी लोग वर्दी की राशि से वर्दी खरीदकर इसकी रसीद दिखायें।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिसकर्मी वर्दी खरीदकर मेजर को इसकी रसीद देंगे। उसकी जांच की जायेगी कि सभी लोगों ने वर्दी खरीदी है या नहीं।
एसपी ने अस्त-व्यस्त टीओपी की हालत देख प्रभारी को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की पूर्व सूचना के बावजूद तैयारी क्यों नहीं की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने टीओपी के कागजात की भी जांच की।
मौके पर एसपी ने कहा कि नगर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीओपी खोला गया है। यहां के जवान नगर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं।
जवानों के जर्जर भवनों के संबंध में उन्होंने कहा कि यह समस्या लगभग सभी जगह है। इस संबंध में पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही मंदिर कमिटी से भी इस संबंध में बात की जायेगी। मौके पर पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल भी मौजूद थे।