पाकुड़: गत दिनों अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अम्बाडीहा मांझीटोला में दो मासूमों की हत्या का आरोपित टुरका उर्फ नेहरू लाल मरांडी का शव सोमवार की शाम गांव के बाहर जंगल में पेड़ से लटकता मिला।
गत 27 जनवरी की रात उसने मासूम मारशिला मरांडी (10) और बाबूलाल मरांडी (08) की हत्या कर दोनों की आंखें निकाल ली थी और फरार हो गया था। इसके खिलाफ मासूमों के पिता प्रेम मरांडी ने मामला दर्ज कराया था।
लोगों के आक्रोश के मद्देनजर एसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंबरम के नेतृत्व में गठित एसआइटी उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सोमवार की शाम जंगल में पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली। पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार सदल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
साथ ही प्रधान लिखन किस्कू और अन्य ग्रामीणों से उसकी पहचान करायी। सबों ने उसकी पहचान हत्यारोपी टुरका उर्फ नेहरू लाल मरांडी के रूप में की।
28 जनवरी की सुबह जानकारी मिलने के साथ ही अमड़ापाड़ा पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी को ले सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संभवतः उसने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली है। बावजूद इसके हमने हत्या अथवा आत्महत्या दोनों एंगल की जांच शुरू कर दी है।