पाकुड़ में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए किया गया माॅक ड्रील

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: सदर अस्पताल में ओमिक्रोन के बढ़ते हुए खतरे के मद्देनजर रविवार को मॉकड्रिल किया गया।

मौके पर सिविल एसडीओ पंकज कुमार साव अस्पताल उपाधीक्षक डाॅक्टर अमित कुमार आदि मौजूद थे। इसके पहले उन्होंने सीएचसी की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर सदर अस्पताल में मॉकड्रिल हुआ। एसडीओ द्वारा बच्चों की जांच व इलाज की तैयारियों को परखा गया।

वहीं अस्पताल में मरीजों के पंजीकरण से लेकर उन्हें भर्ती करने व ऑक्सीजन की जांच करने का पूर्वाभ्यास किया गया।

एसडीओ ने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पीआईसीयू, एनआईसीयू बनवाए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है। जिला प्रशासन किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Share This Article