पाकुड़ सदर अस्पताल में सांसद ने किया एडवांस लैब का उद्घाटन

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: सदर अस्पताल में विजय हांसदा ने सांसद निधि से निर्मित एडवांस लैब का बुधवार को उद्घाटन किया।

मौके पर डीसी वरुण रंजन, सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान आदि मौजूद थे।

सांसद हांसदा ने कहा कि एडवांस लैब आधुनिक सुविधाओं से लैस है। जरूरत के मुताबिक इस लैब में और भी मशीनें जोड़ी जाएंगी।

साथ ही कहा कि अब जिला के लोगों को जांच कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस लैब के शुरू होने से लोगों की कोविड 19 सबंधित सभी जांच के अलावा अन्य प्रकार की जांच की जाएगी।

इस दौरान सांसद ने जिले के लोगों से राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. सभी के सहयोग से ही हम कोरोना से जंग जल्द ही जीत लेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया। जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने आईसीयू एवं जनरल वार्ड, लैब, चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड एवं ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।

इस मौके सदर अस्पताल के डीएस डाॅक्टर अमित कुमार, डाॅक्टर पंकज कुमार, डाॅक्टर शंकरलाल मुर्मू आदि मौजूद थे।

Share This Article