पाकुड़ SP ने पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली मामले में एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक सहायक अवर निरीक्षक, एक हवलदार व तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया। साथ ही निलंबित सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि गत 16 दिसंबर को एस पी को महेशपुर थाने से दिवा गश्ती में निकले एएसआई परशुराम सिंह, हवलदार बाबूलाल यादव, आरक्षी मनोज कुमार मंडल-98, आरक्षी मुनसी हेम्ब्रम-50 तथा आरक्षी सैमयुल टुडू-58 के द्वारा महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी।

उन्होंने मामले की जांच करायी। जांच में मामला सही पाए जाने पर उपरोक्त पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि ट्रैक्टर से उगाही का मामला सामने आया था।

इसका साक्ष्य मिलने के बाद संलिप्त पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। आगे भी यदि इस तरह का मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article