मेस मैनेजर हत्याकांड में पुलिस ने रसोइया को दबोचा, कबूल किया अपना जुर्म

उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि मोहन लालवानी की हत्या करने वाला उसी कंपनी का कुक निकला

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़ : गुरुवार की देर रात को जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में मेस मैनेजर मोहन लालवानी का मर्डर (Mess manager Mohan Lalwani Murder) हो गया था। शुक्रवार को इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी रसोइया मोती मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।

उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि मोहन लालवानी की हत्या करने वाला उसी कंपनी का कुक निकला।

उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में हत्या करने के कारणों को जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए लोहे के रॉड को भी पुलिस बरामद कर लिया है।

मोती मंडल से हुआ था झगड़ा

बताया जाता है कि छाबरिया इंजीनियरिंग कंपनी (Engineering Company) के मेस में काम कर रहे रसोइया से मोहन का झगड़ा हुआ था। साहिबगंज जिले के तालझारी गांव का रहने वाले रसोइया मोती मंडल और मैनेजर मोहन लालवानी के बीच विवाद के बाद मोती मंडल बेहद गुस्से में था। गुरुवार रात जब मोहन खाना खाने के लिए बैठे थे तो मोती ने पीछे से लोहे के रॉड से वार किया और मोहन की हत्या (Murder) कर दी थी।

Share This Article