पाकुड़ में सड़क दुर्घटना, बेटे की मौत, मां घायल

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: अमड़ापाड़ा-पाकुड़ मुख्य सड़क पर मंगलवार को महेशपुर थाना क्षेत्र के गोविदपुर गांव के समीप हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

अमड़ापाड़ा के रांगाटोला धनंजय केवट (23) व गंभीर रूप से घायल उसकी मां पूर्णी देवी (50) अपने गांव जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायल पूर्णी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।

सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि सदल बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धनंजय केवट अपनी मां पूर्णी देवी के साथ बाइक जेएच 04एम-4174 से अपना घर रांगाटोला जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान अमड़ापाड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा हाइवा संख्या जेएच16इ-7842 ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर होते ही बाइक चकनाचूर हो गई और मौके पर ही धनंजय की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही हाइवा असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में घुस गया।

चालक हाइवा छोड़कर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा चालक की गलती से दुर्घटना हुई। चालक काफी तेज गति से हाइवा लेकर अमड़ापाड़ा की ओर से आ रहा था।

थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है। घटना को ले आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article