पाकुड़: मेडिकल ट्रेड के ग्राउंड ड्यूटी असिस्टेंट एवं मेडिकल रिकाॅर्ड्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को जिले से चयनित 41 प्रशिक्षणार्थियों को गोड्डा भेजा गया।
इन्हें गोड्डा के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत महानदी एजुकेशन सोसाइटी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅक्टर चंदन ने बताया कि इन प्रशिक्षणार्थियों को सात महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान उन्हें मेडिकल से सम्बंधित प्रशिक्षण के अलावा सॉफ्ट स्किल एवं कंप्यूटर का भी विधिवत जानकारी दी जाएगी। उसके बाद उनका प्लेसमेंट भी किया जाएगा।
जहां उन्हें दस से लेकर 15 हजार रुपये तक का मानदेय दिया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कैंडिडेट्स को प्रशिक्षण केंद्र की ओर से भी छह महीने तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राउंड ड्यूटी असिस्टेंट के कुल 28 एवं मेडिकल रिकार्ड्स एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 13 प्रशिक्षणार्थी हैं।