पाकुड़: हिरणपुर थाना की हाजत में चोरी और मारपीट (Beating) के आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलने के बाद जेल प्रशासन के हाथ पांच फूल गए।
इसके बाद जेल में हड़कंप मच गया। आरोपी जिले के धनबाद गांव निवासी मंत्री हांसदा को हिरणपुर थाना पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार किया था। उधर, घटना का पता चलने पर गांव के लोग ने जमकर हंगामा किया।
दर्जनों लोगों ने थाना पर जाकर हंगामा और घेराव किया। ग्रामीण जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
चोरी-छिपे पाकुड़ में रह रहा था
हालांकि थाना प्रभारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि 20 नवंबर 2019 को लीलाता मरांडी और मंत्री हांसदा के विरुद्ध हिरणपुर थाना में चोरी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद मंत्री गांव छोड़कर भाग गया था। चोरी-छिपे पाकुड़ में रह रहा था।