पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर और अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा ढलान में सोमवार की रात हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मरने वालों में मुफस्सिल थाना के गंधाईपुर निवासी जोहीदुर शेख(18) तथा ट्रक चालक बिहार के बिरनीगढि़या गांव के नागेश्वर ठाकुर(52) शामिल हैं।
दोनों शवों को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।