पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के नारायणटोला गांव के पास रविवार देर शाम बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव की ही गंभीर रूप से घायल महिला मजन हांसदा (30) की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई।
महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर महेशपुर शहर ग्राम पथ को जाम कर दिया।
रोड जाम की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना के एएसआई मुंद्रिका प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन खबर लिखने तक रोड जाम जारी है।
ग्रामीणों के मुताबिक मजन हांसदा अपनी डेढ़ वर्षीय नातिन रुपीता मरांडी को लेकर दुकान से सामान खरीद कर घर वापस जा रही थी।
इसी दौरान बालू लदे ट्रैक्टर (जे एच 16 एफ- 8295) ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उधर भागने के चक्कर में ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया। लोगों ने मौके पर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया।
दोनों घायलों को महेशपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के मद्देनजर दोनों को पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान सुबह मजन हांसदा ने दम तोड़ दिया।