Jharkhand Budget Leak!: झारखंड में बजट पेश होने से पहले ही उसकी जानकारी लीक होने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने इस पर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार से जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बजट पेश होने से पहले ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने समाचार पत्रों में बजट के आकार और अहम बिंदुओं को सार्वजनिक कर दिया था।
बजट की गोपनीयता पर सवाल
सागर कुमार ने कहा कि बजट पेश होने से पहले उसकी जानकारी लीक होना बेहद गंभीर मामला है।
इससे सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सरकार पर लापरवाही का आरोप
जदयू प्रवक्ता ने इसे सरकार की लापरवाही बताते हुए कहा कि इससे यह साफ होता है कि सरकार बजट की गोपनीयता बनाए रखने में नाकाम रही है।
जांच की मांग
सागर कुमार ने कहा कि बजट पेश होने के पूर्व एक राजनीतिक दल के नेता को इसकी जानकारी कैसे मिली, यह पूछताछ और जांच का विषय है। सरकार को अविलंब संज्ञान लेना चाहिए।