रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर होगी पेपरलेस इंट्री

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: देश के कई एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Ranchi Birsa Munda Airport) पर भी फेशियल रिकग्निशन तकनीक (FRIT) आधारित नयी प्रणाली लगेगी।

इसमें यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से होगी और वे डिजि-यात्रा मोबाइल ऐप (Digi-Yatra Mobile App) के जरिये हवाई अड्डा पर पेपरलेस इंट्री (Paperless Entry) कर सकेंगे।

FRIT तकनीक से सुरक्षा जांच और अन्य चेक प्वाइंट पर यात्रियों का यात्रा संबंधी डाटा खदु-ब-खुद प्रोसेस (Data Processing Automatically) हो जायेगा।

Share This Article