कोडरमा शंकर साव हत्याकांड में पप्पू मेहता गिरफ्तार

घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य और तकनीकी शाखा के सहयोग से अंजाम देने वाले अभियुक्त पप्पू कुमार मेहता (26 ) को गिरफ्तार किया गया

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: जिले के नवलसाही में 3 जून को चावल कारोबारी शंकर साव की हत्या के मामले में मामले का उद्भेदन कर लिया गया है।

इस मामले में अभियुक्त पप्पू कुमार मेहता को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा गया है।

कोडरमा (Koderma) SP में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर ASP प्रवीण पुष्कर ने बताया कि नवलसाही के नवादा निवासी नकुल साव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई थी इसमें शंकर कुमार साव की चाकू मारकर हत्या का मामला दर्ज हुआ था।

चाकू तथा अन्य सामान भी बरामद

कांड को लेकर SP ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनुसंधान टीम का गठन किया।

घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य और तकनीकी शाखा के सहयोग से अंजाम देने वाले अभियुक्त पप्पू कुमार मेहता (26 ) को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं घटनास्थल से साक्ष्य और अभियुक्त के द्वारा उपयोग किया गया चाकू तथा अन्य सामान भी बरामद किया गया।

पुलिस टीम दिल्ली पहुंची

उन्होंने बताया कि कारोबारी शंकर साहू से रुपए की लूट के दौरान की घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना के बाद अभियुक्त अपने ससुराल गया और फिर दिल्ली भाग गया।

जब पुलिस टीम दिल्ली पहुंची तो वह वहां से वापस अपने घर चला आया, जहां से उसे पकड़ा गया।

TAGGED:
Share This Article