Joke of The Day : हंसते रहना (Keep Laughing) सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।
आपके चेहरे पर हंसी लाने के लिए आज हम आपको पप्पू का बहुत ही मजेदार चुटकुला (Joke) सुनाने जा रहे हैं। पप्पू और उसके रिश्तेदार की इन फनी और मजेदार बातचीत को पढ़कर आप हंसते- हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे।
पप्पू के घर रिश्तेदार आए।
रिश्तेदार – बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे?
.
.
.
पप्पू – कुछ भी करुंगा लेकिन किसी के घर जाकर, उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा…
पप्पू की बात सुनकर रिश्तेदार हैरान रह गया।