पाकुड़ : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले में किशोरी के पिता ने हरीशपुर गांव निवासी दिनेश पाल के खिलाफ महेशपुर थाना में अपहरण और दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करायी है।
घटना 11 दिसंबर की देर शाम की बतायी जा रही है। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया है कि दो महीने पहले हरीशपुर गांव निवासी राजू पाल उनके घर आये और अपने बेटे दिनेश पाल के लिए उनकी नाबालिग बेटी का हाथ मांगा। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है और पढ़ रही है, इसलिए अभी उसकी शादी नहीं करेंगे।
किशोरी के पिता पुलिस को बताया है कि बाद में उन्हें पता चला कि दिनेश पहले से शादीशुदा है और उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है।
उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर की शाम उनकी नाबालिग बेटी अपने ताऊ के घर प्रसाद पहुंचाने गयी थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी।
उसकी खोजबीन करने पर रात करीब 10:30 बजे पता चला कि दिनेश पाल उनकी बेटी को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया है। दिनेश उसे अपने घर ले गया था।
इस घटना के दूसरे दिन, यानी 12 दिसंबर की सुबह किशोरी के पिता दिनेश के घर गये, तो वहां अपनी बेटी को एक कमरे में बंद पाया।
इसके बाद वह ग्रामीणों की मदद से अपनी नाबालिग बेटी अपने घर ले आये। घर आने के बाद किशोरी ने अपने माता-पिता को बताया कि दिनेश ने चाकू का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता होनेवाला था। लेकिन, समझौता नहीं हुआ, इसलिए उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए थाना में आवेदन दिया।
इधर, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि इस मामले में आरोपी दिनेश पाल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।