हजारीबाग: बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों के दर्द को समझा है।
इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होने से पूर्व राज्य के चार-चार मंत्रियों से मुलाकात करके पारा शिक्षकों के वेतनमान संबंधी मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर कैबिनेट से जल्द निर्णय करवाने का अनुरोध किया है।
इस दौरान उन्होंने राज्य भर में खाली पड़े एवं किसी कारणवश नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, उसकी परीक्षाओं को जल्द से जल्द पूरा कर मेधा सूची प्रकाशित करने का आग्रह किया है।
पंचायत सचिव व हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर आग्रह
विधायक अंबा प्रसाद ने मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर, बादल पत्रलेख व बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर पंचायत सचिव, हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति
पूर्ण करने समेत सभी खाली पड़े पदों पर जल्द बहाली को लेकर बातचीत की।
पारा शिक्षकों को योग्यता के अनुसार मिलेगा वेतनमान, 61000 हजार को तीन कैटेगरी में बांटा गया
उन्होंने सभी मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 21/2016 के अंतर्गत 25% सीटों पर सीधी नियुक्ति के लिए एवं हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तहत 11 गैर अनुसूचित जिलों पर नियुक्ति के अंतिम परीक्षा फल का प्रकाशन करने, हिस्ट्री सिविक्स के अनुशंसित अभ्यर्थियों को सेवा देने एवं पारा शिक्षकों के मानदेय तथा वेतनमान पर संशोधन संबंधी विभिन्न मांगो पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन सरकार वर्षों से लंबित सभी बाधाओं को शीघ्र दूर करके नियुक्ति, वेतनमान इत्यादि पर सार्थक निर्णय लेगी।
महागठबंधन सरकार रोजगार के अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी